रायपुर ,(media saheb) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों-विधायकों को लोकसभा का चुनाव लड़वाना नहीं चाहते। गुरुवार को अपने गृह जिले दुर्ग में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई थी लोकसभा चुनाव में भी उसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। दुर्ग जिले के पूर्व महापौर एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरएन वर्मा के निवास पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है कि मंत्री, विधायकों को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि यह पार्टी हाईकमान को तय करना है कि किसे चुनाव लड़ाया जाए और किसे नहीं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के थाईलैंड प्रवास को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका बयान घृणित मानसिकता का है। इसकी मैं निंदा करता हूं। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के थाईलैंड प्रवास को लेकर यह बयान दिया था कि सब लोग जानते हैं कि वहां कौन जाता है।
टीएस सिंह देव थाईलैंड में वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का अध्ययन करने गए हुए हैं। नक्सलियों द्वारा बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास के लिए राशि मांगने के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसके बारे में परीक्षण कराया जाएगा। निजी स्कूलों की बढ़ती फीस और उसे लेकर पालकों में बढ़ते असंतोष और नियामक बोर्ड के गठन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बालकों की जेब ढीली ना हो और निजी स्कूलों को भी नुकसान ना पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दुर्ग के विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।(हि.स.)।


