सत्यापन के बाद दी जायेगी राशि
रायपुर(media saheb) राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (मीसा/डी.आई.आर. राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरूद्ध व्यक्ति) सम्मान निधि 2008 के तहत लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) का भौतिक सत्यापन करने और उन्हें दी जाने वाली सम्मान निधि की भुगतान की प्रक्रिया का पुनर्निधारण करने के निर्देश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान के अनुसार भुगतान की जाने वाली सम्मान निधि राशि का समुचित नियमन करने एवं भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया को और अधिक सटीक, पारदर्शी बनाया जाना आवश्यक है।
निर्देशों में कहा गया है कि आगामी फरवरी माह से लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि राशि का वितरण उपरोक्तानुसार कार्रवाई होने के पश्चात किया जाए। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां अटल नगर मंत्रालय (महानदी भवन) से आदेश जारी कर दिया गया है।
कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को सभी जिला कोषालयों और सम्मान निधि वितरण करने वाली सभी बैंक शाखाओं को भी इस संबंध में निर्देशित करने के लिए कहा गया है।