रायपुर, (media saheb) डीजी मुकेश गुप्ता की ओर से जांच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सोमवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से मुकेश गुप्ता के खिलाफ दी गई पुलिस जांच जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मिक्की मेहता की संदिग्घ मौत मामले में डीजी मुकेश गुप्ता की भूमिका होने का आरोप लगाते हुए भूपेश सरकार से शिकायत कर जांच की मांग की थी। इस पर भूपेश सरकार ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ डीजी जेल गिरधारी नायक को जांच का जिम्मा दिया है। इसी जांच आदेश के खिलाफ मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट चले गए थे। उन्होंने कोर्ट में पूर्व में खारिज हो चुकी याचिका का हवाला देते हुए जांच पर रोक लगाने की मांग की थी।
मुकेश गुप्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी ने दलील दी। जबकि सरकार की ओर से महाधिवक्ता कनक तिवारी ने पैरवी की। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुकेश गुप्ता की याचिका को खारिज कर दिया है। विधायक ननकीराम कंवर ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ सीएम से की थी जांच की मांग पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान ननकीराम कंवर ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ सात पेज का शिकायती पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपकर जांच की मांग की थी। बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही ऐलान किया था कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। कंवर ने अपनी शिकायत में मुकेश गुप्ता पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पत्र में मुकेश गुप्ता की कथित दूसरी पत्नी मिक्की गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की भी जांच की मांग की है। कंवर ने अपने पत्र में लिखा था कि मिक्की मेहता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी, लेकिन मामले में किसी तरह की जांच नहीं हुई उल्टा मिक्की गुप्ता के परिजनों पर कई तरह के गम्भीर अपराध दर्ज करा दिए गए। कंवर ने पत्र में यह भी आरोप लगाया था कि मुकेश गुप्ता की पदोन्नति नियम विरुद्ध तरीके से की गई थी।
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि ईओडब्ल्यू/एसीबी में पदस्थ सूबेदार रेखा नायर के नाम से मुकेश गुप्ता पर करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति खरीदने और उसके जरिए नेताओं, अधिकारियों का फोन अवैध तरीके से इंटरसेप्ट कराया गया। इस मामले की शिकायत के बाद उसे जबरिया डराकर दूसरे प्रांत भेज दिया गया। कंवर ने परिस्थितियों को देखते हुए रेखा नायर को दूसरे प्रदेश से बुलाकर बयान लिए जाने की मांग की है। कंवर ने अपने पत्र में राजनांदगांव के मदनवाड़ा में नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे की शहादत में मुकेश गुप्ता की भूमिका की आशंका जताते हुए इसकी भी जांच कराए जाने की मांग की थी।(हि.स.)।