बेमेतरा,(media saheb) कलेक्टर महादेव कावरे ने एक बार फिर अनोखी पहल करते हुए जिले के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को अपने बंगले बुलाकर उन्हें मोटिवेट किया । प्रायः देखने को मिलता था कि लोग कलेक्टर और एसपी के बंगले को दूर से ही झाकते थे मगर इस दूरी को कम करते हुए बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले जिले भर के 380 छात्र-छात्राओं को अपने कलेक्टर निवास बुलाया जहाँ उनके लिए मोटिवेशन क्लास रखा गया था । विदित हो कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कलेक्टर द्वारा 10वीं तथा 12वीं में प्रथम स्थान पर आए हुए बच्चों का केरियर गाइडेंस रखा गया था।
बच्चों ने कलेक्टर बंगला अवलोकन के साथ ही हर्बल गार्डन एवं मशरूम उत्पादन को भी देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर के द्वारा बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए मेहनत करने, एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने तथा अपना कैरियर किस फील्ड में तय करना है अभी से विचार कर नियत करने के लिए सलाह दी गई। कार्यक्रम में आकर बच्चे उत्साह से फूले नहीं समा पा रहे थे क्योंकि ऐसा पहली दफा हुआ है जब बच्चों को कलेक्टर के बंगले को अंदर से देखने का मौका मिला हो।कलेक्टर के साथ उनकी पत्नी श्रीमती कावरे , जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर ,जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ,जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने बच्चों को कैरियर बनाने के टिप्स दिए ।(हि.स.)।