रायपुर(media saheb) राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर के कोटा स्थित समाज सेवी संस्था ’कोंपलवाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन’ की एक परियोजना ’घरौंदा’ में निवासरत एक युवती के साथ दुष्कर्म के बारे में प्राप्त शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों और पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत का उल्लेख करते हुए समाज कल्याण विभाग ने इस सिलसिले में बुधवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से कलेक्टर रायपुर को पत्र जारी किया है।
पत्र में विभाग ने मामले की दण्डाधिकारी जांच अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी से करवाने और सात दिन के भीतर अभिमत सहित प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं।