रायपुर,(media saheb) मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को बैंकों से मिलने वाले आर्थिक सहयोग के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों से जुड़े हुए विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक बैंकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेंड ऑफ इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 41 लाख 49 हजार 321 हितग्राहियों का बीमा अब तक किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 10 लाख चार हजार 751 लोगों को बीमित किया गया है। अटल पेंशन योजना के लिए एक लाख 63 हजार 483 पंजीयन किये गये हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक चार लाख 48 हजार 414 हितग्राहियों को 3,025.63 करोड़ रूपए के लोन का वितरण किया गया है। स्टेण्डअप योजना के तहत स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 811 हितग्राहियों को 42 करोड़ 84 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य भर के 13 लाख 33 हजार 246 कृषकों का पंजीयन किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन हजार 66 आवेदकों के लिए 284 करोड़ 92 लाख 93 हजार रूपए स्वीकृत किये गये है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि के.डी.पी. राव, सचिव वित्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव राजस्व एन.के. खाखा, सचिव नगरीय प्रशासन निरंजन दास, प्रबंध संचालक ग्रामोद्योग आलोक अवस्थी सहित विभिन्न विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक (मुम्बई) बी. रमेश बाबू सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।(हि.स.)।