हाजी प्रदेश की खुशहाली की दुआ करें
रायपुर(media saheb) छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज 2019 के लिये प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्राह का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया। हज 2019 के लिये राज्य को कुल 823 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें कुल 423 पुरूष व 400 महिला आवेदिका है। राज्य से इस वर्ष कुल 219 मैनुअल तथा 604 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है। जो कि कुल आवेदनों का 73 प्रतिशत है।
इस अवसर पर डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि हर मुसलमान की दिली ख्वाहिश होती है कि वे एक बार अपने प्रमुख तीर्थ स्थल हज की यात्रा पूर्ण कर लें। प्रदेश सरकार हज कमेटी के माध्यम से हज यात्रियों को उच्चस्तरीय सेवाये प्रदान करेगी। प्रदेश से इस वर्ष आधुनिक तकनिकी का उपयोग करते हुए 604 लोगों ने ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है। कोटे के मान से राज्य के कुल आवेदनकर्ताओं में से इस वर्ष 50 प्रतिशत से अधिक लोगो को यात्रा का मौका मिलेगा। नया रायपुर में बनने वाले हज हाउस के कार्य को तीव्र गती दी जायेगी। रायपुर से ही हज की उड़ान व्यवस्था करने हेतु सरकार द्वारा पहल की जायेगी। उन्होने सभी चयनित होने वाले आवेदकों को मुबारकबाद देते हुए प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की दुआ करने की अपील की।
हज कमेटी अध्यक्ष सै.सैफुद्दीन ने बताया कि हज इस्लाम का एक अहम रूक्न हैमोमिन हज पर खुदा की नेअमत पाने के लिये रवाना होता है व खुदा की बेशुमार रहमत से नवाज़ा जाता है उन्होने आज चयनित होने वाले समस्त हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए सभी को सफरे हज आसानी के साथ अदा करने की दुआ की व सभी से दुआ की अपील की।
2019 के लिये 30 आवेदक रिज़र्व केटेगरी तथा चार महिला आवेदक विथआउट मेहरम केटेगरी के लिये पात्र हुए है। केन्द्रीय हज कमेटी के नियमानुसार राज्य को प्राप्त कुल हज सीट 434 में से 30 रिज़र्व केटेगरी तथा महिला विथआउट मेहरम केटेगरी के आवेदकों की सीटें घटाकर 400 हज सीटों के लिये आज कुर्राह किया जायेगा तथा बचे सभी हज आवेदकों को कुर्राह के माध्यम से ही प्रतिक्षा सूची में रखा जायेगा।
इस कार्यक्रम में हज कमेटी अध्यक्ष सै. सैफुददीन एवं हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी/सचिव साजिद मेमन सलाम रिज़वी एवं मोहम्मद असलम खान प्रदेश सचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा सदस्यगण तथा प्रदेश के समस्त जिलो के जिला हज प्रभारी व प्रदेश के सभी हज आवेदकगण व मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
सै. सैफुददीन एवं हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी/सचिव साजिद मेमन सलाम रिज़वी एवं मोहम्मद असलम खान प्रदेश सचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा सदस्यगण तथा प्रदेश के समस्त जिलो के जिला हज प्रभारी व प्रदेश के सभी हज आवेदकगण व मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।