रायपुर(media saheb) भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने कहा है ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नही करा पाए है वो पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 25 जनवरी तक अपना नाम संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित बूथ लेबल अधिकारी अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से ऑनलाईन भी जुड़वा सकते है। ऑनलाईन में आवेदन करते हुए सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएं।
उन्होंने बताया कि भाग संख्या की जानकारी नही भरने से कई बार आवेदन निरस्त हो जाते है इसके लिए आवश्यक है कि परिवार के किसी सदस्य जिनका मतदाता परिचय पत्र बना हो उसके भाग संख्या अथवा पास-पड़ोस के किसी व्यक्ति का जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, उनके भाग संख्या का उल्लेख किया जाए ताकि आसानी से उसी मतदान केन्द्र में उनका नाम जुड़ सके।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाईजरों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है यदि किसी को नाम जुड़वाने या संशोधन में कोई समस्या हो रही हो तो वे जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-2421812 अथवा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय के मोबाइल नंबर 7440600605 में संपर्क कर सकता है।
गौरतलब है कि मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गए पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल करने और मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसमें 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।