बीजिंग/जेनेवा/नयी दिल्ली, (mediasaheb.com)
चीन के
हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में
विश्व के 116 देश आ चुके हैं और इससे संक्रमित 7161 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अब तक 182,749 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैल रहा है और
अब तक 137 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है जबकि
तीन लोगों की मौत हो चुकी है। देश की वाणज्यिक नगरी मुंबई में कोरोना वायरस से
संक्रमित 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मंगलवार को
मौत हो गयी।
मृतक हाल में दुबई से लौटा था। उसे पहले हिंदुजा अस्पताल में
उपचार के लिए बाद में भर्ती कराया गया था। बाद में उसका कस्तूरबा अस्पताल में इलाज
चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पत्नी और पुत्र भी कोरोना वायरस से
संक्रमित हैं। इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्ध महिला की दिल्ली में तथा
एक अन्य मौत कर्नाटक में हुई है। देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस
संक्रमित लोग हैं जहां कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 39 पर पहुंच चुकी है ।
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी
इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत
मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों
से काफी अधिक होने की आशंका है और इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में कोरोना
से अब तक 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,881 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 61,644 से अधिक मरीजों काे ठीक कर अस्पतालों और अन्य स्थानों से
छुट्टी दे दी गयी है।
चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस पूरी तरह से अपने पैर
पसार चुका हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2,158 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27,980 लोग इससे
संक्रमित हुए हैं। इटली में पिछले दो दिनों के दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में
इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 853 हो चुकी है जबकि 14,991 लोग इस
वायरस से संक्रमित हैं।
इटली और ईरान के साथ स्पेन में भी कोरोना वायरस ने अपना कहर
बरपाया है। स्पेन में कोरोना से अबतक 342 लोगों की
मौत हो चुकी है जबकि 9,942 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस के मामलों में अचानक
वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में काेरोना से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8320 लोग इससे
संक्रमित हुए हैं।
चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी संख्या वाले देश अमेरिका में भी
यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,667 लोग इससे
संक्रमित हुए हैं।
अमेरिका ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में
राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया। इससे अमेरिका के प्रांतों और अन्य क्षेत्रों में
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी। इससे पहले अमेरिका के न्यूयाॅर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया
और फ्लोरिडा समेत आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य
आपातकाल की घोषणा कर दी गयी थी।(वार्ता)
Wednesday, August 6
Breaking News
- नवोन्मेषी शिक्षा ही राष्ट्र की प्रगति का आधार
- ‘गुरुजी अमर रहें’ के नारों से गूंजा माहौल, लाखों लोगों ने दी दिशोम गुरु को अंतिम विदाई
- व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास ही सच्ची शिक्षा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के विचार
- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया रक्षाबंधन
- सरगुजा राजपरिवार के कोठीघर से पीतल की हाथी मूर्ति चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
- देशभर में महंगी हो सकती है बिजली! सुप्रीम कोर्ट ने दी शर्तों के साथ बढ़ोतरी की मंजूरी
- मरीज को लेने जा रहा मेडिकल प्लेन क्रैश हुआ, सभी सवारों की जलकर मौत
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी सर सुरेंद्रनाथ बनर्जी को दी श्रद्धांजलि
- कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत, जानलेवा साबित हुई भीषण गर्मी
- भारत ने ट्रंप को दिया करारा जवाब: रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी पर कायम रहेगा भरोसा