इस्लामाबाद, (mediasaheb.com) । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने के निर्णय को घातक बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी का यह कदम कश्मीर को आजादी की ओर ले जाएगा।
पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगस्त में मोदी द्वारा की गई कार्रवाई के कारण अब कश्मीर स्वतंत्र हो जाएगा। 05 अगस्त से पहले कश्मीर में हो रहे अन्याय की चिंता ना तो दुनिया को थी और ना ही किसी ने इसे सुना था।
उन्होंने कहा कि 05 अगस्त का फैसला घातक था और अब मोदी इससे पीछे नहीं हट सकते। उन्होंने ऐसा इलसिए किया क्योंकि उन्हें चुनावों में बड़ा जनादेश पाकिस्तान को सबक सिखाने के मुद्दे पर ही मिला था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान चलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हिन्दुत्व को बढ़ावा दिया। उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। वह सोचते हैं कि वह जातीय आधार पर मुसलमानों का सफाया कर सकते है। मैं अपने लोगों को कहता हूं कि इस मुश्किल समय में निराश ना हों। हमारे प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न मंचों पर जाकर इस मुद्दे को पहले से भी ज्यादा जोर-शोर से उठाना चाहिए। (हि.स.)