वाशिंगटन, (mediasaheb.com)
(स्पूतनिक)
अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लेगेत ने कहा है कि अमेरिकी सेना के
कम्यूनिकेशन हवाई जहाज को दुश्मनों ने नहीं गिराया है।
श्री लेगेत ने कहा,“अमेरिका
के बमबारडियर ई-11ए जो आज अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में
दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसकी जांच की जा रही और जांच के दौरान फिलहाल इसे दुश्मनों
द्वारा गिराए जाने के संकेत नहीं मिले हैं। तालिबान द्वारा हवाई जहाज को गिराया
जाने का दावा झूठा है।”
इससे पहले तालिबान (#Taliban
) के प्रवक्ता
ज़बीहुल्लाह मुजाहिद (#Hijbul_Mujahiddin ) ने बयान जारी कर कहा था कि गजनी प्रांत में
दुर्घटनाग्रस्त हुए हवाई जहाज जिसमें सीआईए (#CIA) के कई अफसर सहित यात्री सवार थे उसे तालिबान के
लड़ाकों ने गिराया है।(वार्ता)
Previous Articleउत्तर सीरिया में संघर्ष विराम के पालन में बाधा उत्पन्न कर रहा है ईरान और रूस: अमेरिका
Next Article कृष 4 में ऋतिक के साथ काम करेगी दीपिका पादुकोण