वाशिंगटन (mediasaheb.com) अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में गोलीबारी के बाद 4 पीड़ितों तथा 2 संदिग्धों सहित छह लोगों की मौत हो गयी।
एनबीसी न्यूयार्क ( #Nbc new york ) ने मंगलवार को न्यू जर्सी शहर के पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि कुल 6 लोग शहर में हुयी गोलीबारी के बाद मारे गये है।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों में दो मृतक संदिग्धों के अलावा एक पुलिस अधिकारी और तीन नागरिक शामिल हैं। गोलीबारी में कम से कम एक नागरिक और दो पुलिस अधिकारी घायल हुये है लेकिन उनकी हालत स्थित बतायी गयी है।( वार्ता )