धर्मशाला, (mediasaheb.com) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali )ने कहा कि आप क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट को हल्के में नहीं ले सकते। हर गेम और हर फॉर्मेट को मैं 120 पर्सेंट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में भले ही अधिकतर नए चेहरे हैं लेकिन यह टीम हमेशा एक चुनौती देने वाली टीम रहती है। कोहली ने कहा कि हम दुनिया की ऐसी टीम हैं, जिसके पास हर तरह का कॉम्बिनेशन है। हम कोशिश करेंगे कि हमारे पास बेहतर टीम हो और मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ उतरें।
धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद पत्रकार वार्ता में कोहली ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में इंटरनेशनल इवेंट्स भी हैं। ऐसे में उनके मुताबिक ही सोचना होगा। भारतीय कप्तान कोहली ने फिटनेस को लेकर अपनी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dohoni) की सोशल मीडिया में डाली गई उस तस्वीर को लेकर भी अपना पक्ष रखा जिसमें मीडिया में एक अलग ही बहस शुरू हो गई थी। लोगों ने इसे धोनी के संन्यास से जोड़कर देखना शुरू कर दिया था। तस्वीर के मसले पर पत्रकारों से बात करते हुए कोहली ने कहा कि मेरे जहन में कुछ नहीं था। मैंने घर में बैठे एक तस्वीर डाली और फिर यह न्यूज बन गई। यह मेरे लिए एक सीख है कि मैं जो सोचता हूं, लोग उससे अलग सोचते हैं। लोगों ने उसे ऐसी जगह पहुंचा दिया, जो सच नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि दो से तीन सीरीज ऐसी हैं, जहां हम देख सकते हैं कि कौन किस तरह से परफॉर्मेंस दे सकता है और दे पाता है। बहुत अच्छा लगता है यदि नए लोग आकर परफॉर्म करते हैं। धोनी की फिटनेस पर कोहली ने कहा कि धोनी टीम इंडिया के लिए कीमती खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस को कोई मुकाबला नही है। बतौर कप्तान मैं भी सोचता हूं कि धोनी को अभी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए क्योंकि वह एक वेल्यूवल प्लेयर हैं।
धर्मशाला में टीम इंडिया की नई जर्सी लांच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल होने वाले मुक़ाबले से एक दिन पहले शनिवार को धर्मशाला में टीम इंडिया की नई जर्सी की लॉन्चिंग की गई। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूद रहे। बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी को ओपो की जगह अब ऑनलाइन लर्निंग एप बायजू’स ने स्पॉन्सर किया है। #Viratkohli#mahendrasinghdhoni (हि.स.)।