एंटीगा, (mediasaheb.com) ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दांए हाथ की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। स्कट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे एकदिनी मैच में यह उपलब्धि हासिल की। स्कट ने अपने 10वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर चिनले हेनरी, करिश्मा रामह्रेक और एफी फ्लेचर का विकेट हासिल किया और इसी के साथ वह एकदिनी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 180 पर आउट गई जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 32 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बता दें कि इससे पहले स्कट टी-20 क्रिकेट में भी हैट्रिक ले चुकी हैं। उन्होंने यह हैट्रिक भारत के खिलाफ हासिल की थी। उन्होंने पिछले साल मार्च में भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में स्मृति मंधाना, मिताली राज और दीप्ति शर्मा को लगातार आउट किया था।
उल्लेखनीय है कि स्कट की यह हैट्रिक महिला एकदिनी में 11वीं हैट्रिक है जबकि 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाली स्कट सातवीं ऑस्ट्रेलियाई (पुरुष या महिला) हैं। (हि.स.)।