अबू धाबी, (mediasaheb.com) । भारत के PM नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम अबू धाबी पहुंचे हैं। वह दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्र अमीरात के दौरे पर हैं। अबू धाबी एक्जीक्यूटिव अफेयर्स अथॉरिटी के अध्यक्ष खलदून खलीफा अल मुबारक ने अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। शनिवार को प्रधानमंत्री को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया जाएगा। मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नेता होंगे। नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महामहिम क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद के साथ बातचीत करने और भारत और यूएई के बीच दोस्ती की पूरी श्रृंखला पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। इस यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को गहरा करना भी एजेंडे में होगा। उल्लेखनीय है कि मोदी शनिवार रात को बहरीन चले जाएंगे और वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। (हि.स.)
Previous Articleऋचा चड्ढा का दमदार लुक, ‘सेक्शन 375’ का नया पोस्टर रिलीज़
Next Article 45वी त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न


