नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 15 नवम्बर तक निलंबित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण डोपिंग का दोषी माना गया है। यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है। BCCI ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ से पंजीकृत पृथ्वी शॉ को डोपिंग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है। शॉ ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाईयों में पाया जाता है।’
पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था और उन्हें सजा मंजूर है। उल्लेखनीय है कि शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना सैम्पल दिया था, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे। (हि.स.)
Previous ArticleMetal और Basic मेटेरियल में तेजी,टेलिकॉम में सुस्ती
Next Article BJP में पत्नी अमिता के साथ शामिल हुए संजय सिंह


