कांगो, (mediasaheb.com) पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस के प्रकोप से अब तक 11000 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कांगो के 629 नागरिक शामिल है।
यूएन सेक्रेट्ररी जनरल के प्रवक्ता स्टीफन ड्यूजैरिक के मुताबिक क्षेत्र में लगभग 1041 मामले दर्ज किए गए हैं। जांच केन्द्रों में 338 मरीजों की जांच की गई जिन्हे अब छुट्टी दे दी गई है ।
स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार चिकित्सा केन्द्रों में छापेमारी के बाद उजागर हुआ है कि स्थानीय लोगों को सही इलाज उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्हें टीका लगवाने तक से रोका गया जो बहुत जरूरी था।
कांगो के स्वास्थ्य मंत्री ओली इलुंगा कलिंगा ने बताया कि टीकाकरण करने से 76,425 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमने इस बीमारी को बड़े शहरों में फैलने से रोक लिया है।(हि.स.)।