अल्जीयर्स, (mediasaheb.com) अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुलअजीज बूतेफ्लीका ने मंगलवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके खिलाफ पीछले कई सप्ताह से देश भर में व्यापक प्रदर्शन हो रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्हें वादा नहीं चाहिए। बूतेफ्लीका को तुरंत पद छोड़े।
उल्लेखनीय है कि बीस वर्षों से सत्ता पर काबिज बूतेफ्लीका पहले ही कह चुके थे कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे और 28 अप्रैल को अपना कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे। इससे पहले बूतेफ्लीका ने अपनी उम्मीदवारी रद्द करते हुए इस महीने होने वाले चुनावों को टाल दिया था। अब नए चुनाव कब होंगे, ये निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। (हि.स.)