काबुल(mediasaheb.com) तालिबान के आतंकियों ने उत्तरी अफगानिस्तान के तखर प्रांत में सोमवार को हमला कर दिया। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने सुबह आठ बजे हमला किया। स्थानीय सुरक्षाबलों ने भी इस हमले के जवाब में गोलीबारी की। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता अबदुस खलील ने घोषणा की है कि स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि तालिबान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।(हि.स.)।