हेग, (media saheb.com) कुलभूषण जाधव की सजा को लेकर भारत और पाकिस्तान आज अमने-सामने होंगे। आईसीजे में दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीले पेश करेंगे।
पाकिस्तान के सैनिकों ने जाधव को मार्च 2016 मंठ बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। उन पर जासूसी के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद मिलिट्री कोर्ट ने उन्हे मौत की सजा सुनाई थी।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता रवीश कुमार ने अभी इस मामले में प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। l यकीन उनका कहना है कि भारतीय पक्ष इस कानूनी लड़ाई के लिए पूरा तरह से तैयार है।
उल्लेखनीय है कि आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने से सजा को रोक दिया था। कुलभूषण का परिवार उनसे मिलने 2017 में पाकिस्तान गया था। तब उनके परिवार को भी प्रताड़ित किया गया था।(हि.स.)।


