बीजिंग, (media saheb) भारत में रोजगार सृजन मामले में चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद करना चाहता है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन चाहता है कि मोदी की देश पर पकड़ बनी रहे, लेकिन रोजगार में कमी को लेकर लोगों में असंतोष है जो उसके लिए अच्छी बात नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार आया है, लेकिन भारत की केंद्र सरकार कमजोर है। देश की जनसंख्या भी विविधता वाली है। फिर भी उम्मीद की जा सकती है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी छवि सुधार लेंगे। चीन चाहता है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते मजबूती के साथ बढ़े। मोदी चीनी निवेश बढ़ाकर रोजगार सृजन कर सकते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार को रोजगार वृद्धि को लेकर अच्छीन खबर का इंतजार है। चीनी निवेश के जरिए उसे ऐसी खबर मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि दिल्ली चीनी निवेश पर पाबंदी लगाता है तो इस कदम से नौकरियों में कमी आएगी। भारत में चीन के निवेश मुख्यपत: श्रम से जुड़े क्षेत्रों में है, जैसे स्माुर्टफोन प्लांोट। लेकिन अगर भारत चीनी निवेश को आकर्षित कर पाता है तो इससे वहां पर नौकरियां बढ़ाने में मदद मिलेगी। (हि.स.)।