मर्सिया (स्पेन), (media saheb) भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन दौरे के अपने तीसरे मैच में मेजबान टीम को 5-2 से हराया। इस मैच में स्पेन की तरफ से बेरता बोनास्त्रे ने सातवें मिनट में ही गोल कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि मैच के 17 वें मिनट में लालरेमसीआमी ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को एक एक से बराबरी दिला दी। मैच के 21 मिनट में नेहा गोयल ने गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 32 वेे मिनट में नवनीत कौर ने भारत के लिए तीसरा गोल किया।
इस गोल के तीन मिनट बाद ही बेरता बोनास्त्रे ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के 51वें मिनट में भारतीय कप्तान रानी ने गोल कर भारत को 4-2 से आगे कर दिया। इसके बाद 58 वें मिनट में लालरेमसीआमी ने भारत के लिए पांचवा गोल किया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। बता दें कि स्पेन ने पहले मैच में भारत को 3-2 से हराया था,जबकि दूसरा मैच 1-1 से ड्रा रहा था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।(हि.स.)।