वॉशिंगटन, (media saheb) अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव’ 2020 में लड़ने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि उन्हें हिन्दू-अमेरिकी उम्मीदवार होने पर गर्व है।
रीलीजियस न्यूज सर्विस को दिए गए एक साक्षात्कार में गबार्ड ने कहा कि वह धार्मिक पक्षपात का शिकार हो गई हैं। भारत में लोकतान्त्रिक रूप से चुने गए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात हुई थी जिसे ‘साक्ष्य’ के तौर पर दर्शाकर मेरे खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है | इस मुलाकात को एक तरह से असामान्य बताया गया जबकि ऐसी कोई बात नहीं है |
गबार्ड ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, मंत्री (हिलेरी) क्लिंटन, राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप और कांग्रेस के मेरे कई साथी उनसे मुलाकात कर चुके हैं और कई के साथ वह काम भी कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि तुलसी गबार्ड ने 11 जनवरी को चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो वह अमेरिका की सबसे युवा पहली महिला राष्ट्रपति होंगी (हि.स.)।