माउंट माऊंगानूई, (media saheb) भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ भारतीय टीम ने दस साल बाद न्यूजीलैंड में कोई एकदिवसीय श्रृंखला जीती है।
भारत ने इससे पहले वर्ष 2009 में पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम को 3-1 से हराया था। वर्ष 2009 में 03 मार्च से लेकर 14 मार्च तक पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला खेली थी। इस श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने 53 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा मैच बेनतीजा निकला था। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरा एकदिनी 58 रन और चौथा एकदिनी 84 रनों से जीता था, जबकि न्यूजीलैंड ने आखिरी एकदिनी 8 विकेट से जीतकर अपना सम्मान बचाया था।
वर्तमान श्रृंखला की बात करें तो पांच मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैच भारतीय टीम ने क्रमशः 8 विकेट,90 रन और सात विकेट से जीतकर 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला के बाकी दो मैच 31 जनवरी और तीन फरवरी को खेला जाएगा।(हि.स.)।