नेपियर, (media saheb)भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरूवार को न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड की टीम 48.4 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई, जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के शानदार शतकीय पारी (105 रन) और जेमिमाह रोड्रिगेज के नाबाद 81 रनों की बदौलत 33 ओवरों में ही एक विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
भारतीय टीम का एकमात्र विकेट मंधाना के रूप में गिरा। भारतीय टीम जीत से केवल तीन रन दूर थी कि इसी मौके पर एमीलिया कैर ने मंधाना को ली ताहुहु के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम का पहला विकेट गिराया। हालांकि, इस विकेट के गिरने से मेहमान टीम को अधिक नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद, रोड्रिगेज ने दीप्ति शर्मा के साथ जरूरी 3 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, दीप्ति ने एक भी रन नहीं बनाया। मंधाना ने अपनी पारी में 104 गेंदें खेलीं। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं रोड्रिगेज ने 94 गेंदें खेली और 9 चौके जड़े।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी टीम 48.4 ओवरों में 192 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की पारी को समेटने में भारत के लिए एकता बिष्ट और पूनम यादव ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में सूजी बेट्स ने ही सबसे अधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई।(हि.स.)।