मेलबर्न,(media saheb) ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व पूर्व विश्व नंबर एक एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं। मरे को सोमवार को खेले गए पुरूष एकल मुकाबले में स्पेन के रोबेर्ट बतिस्ता अगुट ने शिकस्त दी। अगुट ने चार घंटे और नौ मिनट तक चले एक बेहद रोमांचक और मैराथन मुकाबले में मरे को 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (4-7), 6-2 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे दौर में अगुट का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से होगा। जिन्होंने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना के फेड्रेरिको डेलबोनिस को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 7-6 (7-3), 6-2 से मात दी थी। मरे आखिरी सेट में भावुक नजर आए और मैच गंवाने के बाद पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर ताली बजा कर उनते ऑस्ट्रेलियन ओपन से विदाई दी।(हि.स.)।