नई दिल्ली,(media saheb) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने रविवार को आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। इस मैच में भारतीय टीम को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में अंबाती रायडू ने 2 ओवर की गेंदबाजी की थी। इन दो ओवरों में उन्होंने 13 रन दिए थे, जबकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हो पाया था। मोहम्मद शमी मैच के दौरान कंधे और कमर में खिंचाव के कारण बाहर चले गए थे। इसके बाद कप्तान कोहली ने अंबाती रायडू को दो ओवर की गेंदबाजी सौंपी थी।
इस मैच में रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है। अब इस मामले की जांच आईसीसी करेगी। उन्हें 14 दिनों के अंदर परीक्षण से गुजरना होगा। हालांकि, इस समयावधि के दौरान रायडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि अपने एकदिनी करियर में अंबाती रायडू ने 49 मैचों की 9 पारियों में 20.1 ओवर की गेंदबाजी की है। उन्होंने 6.14 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं।(हि. स.)