लॉस एंजेल्स,(media saheb) अमेरिका जहां उत्तरी कोरिया की ओर मित्रता का हाथ बढ़ा रहा है, वहीं पूर्व एशिया में शक्ति संतुलन के लिए अपने मित्र देश दक्षिण कोरिया को दुनिया के आधुनिकतम लड़ाकू विमान ”एफ -35 ए स्टेल्थ लड़ाकू विमान दे रहा है। दक्षिण कोरिया को दिए जाने वाले 40 विमानों में से एक विमान अगली मार्च को उसे दे दिया जाएगा। इसके बाद दो जेट अप्रैल और मई महीने में दिए जाएंगे।
इस साल पहली खेप के रूप में इस मित्र देश को दिए जाने वाले कुल दस लड़ाकू विमानों में शेष बचे विमान इस साल के अंत तक उसे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये जेट विमान इन दिनों एरिज़ोना के लूक एयर फ़ोर्स विमानतल पर हैं, जहां कोरियाई पायलट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने साल सितंबर, 2014 में 6.8 खरब डाॅलर में इन ‘स्टेट आफ आर्ट’ 40 लड़ाकू विमानों का सौदा किया था। दक्षिण कोरिया के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया ने भी इन विमानों का सौदा किया है।(हि.स.)।