वाशिंगटन|( media saheb) अमेरिका के विदेश विभाग ने चीन की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को चेताया है कि वे पहले से अधिक सावधानी बरतें। इन दिनों चीन और अमेरिका की दोहरी नागरिकता वालों पर ज्यादा नजर रखी जा रही है। उन्हें चीन से बाहर जाने से रोका जा रहा है।
चीन ने अमेरिकी चेतावनी को अनुचित बताया है। उधर कनाडा ने भी जारी अपनी एडवायजरी में कहा है कि 1 दिसंबर के बाद अभी तक 13 कनाडाई नागरिकों को चीन में दबोच लिया गया है। इस बदले की कार्रवाई बताया जा रहा है। कनाडा में हाल में एक टेक कम्पनी की महिला अधिकारी मेंग वांगजू को अमेरिका के आग्रह पर वेंकूवर हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार कर लिया गया था।(हि.स.)