पुणे (mediasaheb.com)| नवाचार, अनुसंधान और भविष्य के लिए सक्षम मानव संसाधन तैयार करने के उद्देश्य से एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी (एमआईटी एडीटी) विश्वविद्यालय, पुणे और फिलिप्स इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह करार एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में ‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट’ विषय को संरचित रूप से शामिल किया जाएगा। साथ ही फिलिप्स के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उद्योग-अनुभव, अतिथि व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण, प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे उनकी व्यावहारिक दक्षता और उद्योग की समझ में वृद्धि होगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए फिलिप्स इंडिया की ओर से विस्पी ककरायल, आशीष शाह और चेतन लोनकर उपस्थित थे। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कार्याध्यक्ष एवं प्र-कुलपति प्रो. (डॉ.) मंगेश कराड, कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेश एस., प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) सायली गनकर, तथा डॉ. स्वाति मोरे उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर चेतन लोनकर ने विश्वविद्यालय के प्रगतिशील दृष्टिकोण और उत्कृष्ट समन्वय की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने में एमआईटी एडीटी प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. (डॉ.) मंगेश कराड ने कहा कि यह समझौता छात्रों के लिए परिवर्तनकारी शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराएगा, संयुक्त अनुसंधान को प्रोत्साहन देगा और भविष्य में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनेगा।


