रायपुर (mediasaheb.com)| मैटस लॉ स्कूल, मैटस विश्वविद्यालय में दिनांक 26 सितम्बर 2025 को विधि छात्रों के बीच एक विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – “मतदान का अधिकार: संवैधानिक अधिकार या मौलिक अधिकार”।इस प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने तर्क प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान, न्यायालयों के निर्णयों तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल भावना पर आधारित गहन शोध और विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. प्रशांत कुमार, विभागाध्यक्ष ने किया। प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वय डॉ. बी. आर. मौर्य, सहायक प्राध्यापक एवं संयोजक द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित विधि विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।तीन सत्रों में चली प्रतियोगिता के अंत में परिणाम की घोषणा की गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री मिमांश यादव, द्वितीय स्थान सुश्री शिखा जोशी और सुश्री हिमानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विभागाध्यक्ष लॉ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि – “ऐसे आयोजनों से छात्रों में न केवल कानूनी विषयों की समझ विकसित होती है, बल्कि तर्कशक्ति, वक्तृत्व कौशल और संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था भी सुदृढ़ होती है।”इस कर्यक्रम के आयोजन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव और कुलसचिव श्री गोकुलानंद पांडा ने सभी प्रतिभागियों को इस समृद्ध शैक्षणिक आयोजन में उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए अपना आशीर्वाद और हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. बी. आर. मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।