आ रही हैं… बड़ी अम्मा करुणाधाम में आज आएंगी 21 फीट की पंचमुखी काली माँ
भोपाल : आ रही है… बड़ी अम्मा. सुनकर लोगों के मन में कौतूहल का विषय बन जाता है कि कौन है यह बड़ी अम्मा? करुणाधाम युवा उत्सव समिति के युवाओं ने पंचमुखी माँ काली को बड़ी अम्मा के नाम से पुकारा है। समिति के अध्यक्ष श्री शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि आज भव्य धूमधाम से करुणाधाम आश्रम में बड़ी अम्मा को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ लाया जाएगा। रविवार को शाम 5:00 बजे प्लेटिनम प्लाजा से समिति के युवा बड़ी अम्मा को लेकर आएंगे। आश्रम में ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से भरे हुए शारदीय नवरात्र पर्व में 21 फीट ऊँची भव्य पंचमुखी काली माँ की स्थापना की जाएगी। विशालकाय स्वरूप में विराजमान होने वाली माँ पंचमुखी काली बड़ी अम्मा भक्तों को दिव्य आशीर्वाद प्रदान करेंगी। बड़ी अम्मा के आगमन की भव्य तैयारियाँ की जा रही हैं। मूर्ति का निर्माण कुशल शिल्पकारों द्वारा किया जा रहा है। इसमें माँ काली के पंचमुखी स्वरूप को दर्शाया गया है, जो शक्ति, साहस और संरक्षण का प्रतीक है। विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ माँ की स्थापना होगी। आने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। भव्य पंचमुखी काली माँ के दर्शन से जीवन में सुख-समृद्धि और शक्ति की प्राप्ति होगी।
करुणाधाम आश्रम में पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य महाराज के सान्निध्य में माँ महालक्ष्मी मंदिर में शुद्ध घी से 251 अखण्ड ज्योत जलाई जायेंगी। हर दिन माता महालक्ष्मी का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार होगा और उन्हें हर दिन अलग-अलग भोग लगाया जायेगा।
…………