भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में जहाँ कहीं भी भ्रमण पर जाते हैं नागरिकों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान देते हैं गत दिवस रतलाम जिले के सैलाना तहसील के करिया गांव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासी पूनमचंद बामनिया ने बताया कि फायनेंस कम्पनी के माध्यम से खरीदे गये वाहन में उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आवेदक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऑन स्पाट फैसला लिया और पुलिस अधिकारियों को संबंधित के विरूद्ध धारा 420 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिय। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आवेदक पूनमचंद्र को गले लगा कर ढाढस बंधाया कि उनके साथ इंसाफ होगा।
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने से डायरी बुलवाई। जाँच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित टीआई को कारण बताओं नोटिस जारी कर जांच प्रारंभ कद दी गई है।