वायनाड (mediasaheb.com) | अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बदलाव के लिए वोट दिया तथा हमें और मेहनत करनी होगी और लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना होगा।” सुश्री वाड्रा की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आयी है जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है और आम आदमी पार्टी(AAP) के 10 साल के शासन को समाप्त कर दिया है वहीं कांग्रेस को एक बार फिर पूरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी विजेताओं को बधाई भी दी। (वार्ता)
Previous Articleसाबरमती रिपोर्ट G5 पर 350 मिलियन से अधिक बार देखी गई
Next Article अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे