बच्चों ने “शेयरिंग इज केयरिंग का महत्व समझा
भोपाल: (mediasaheb.com), “11 माईल गार्डन सिटी” भोजपुर रोड, स्थित “सेपलिंग्स स्कूल एवं स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में क्रिसमस उत्सव मनाया गया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेंटा क्लॉज द्वारा बच्चों को गिफ्ट बांटे गए। बच्चों एवं सेंटा क्लॉज द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियों दी गई। किसमस ट्री को सजाया गया।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रितु जारोरिया ने बताया कि हर्षिनी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से श्रीमती नेहा ममतानी और पर्यावरणविद् एवं समाजसेविका श्रीमती मीता वाघबा उपस्थित थीं। उनके साथ स्कूली बच्चों ने क्रिसमस उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों द्वारा जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर, खिलौने, केक एवं मिठाईयाँ बाँटी। इस तरह बच्चो ने “शेयरिंग इज केयरिंग का महत्व समझा।
श्रीमती नेहा ममतानी को उनके निस्वार्थ कार्य के लिए लायंस क्लब रोटरी क्लब एनआईटीटीआर भोपाल और आनंद सर (सुपर 30) जैसे संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है। क्रिसमस के दिन ऐसा कहा जाता है कि सांता क्लॉज स्वर्ग से आता है और लोगों को मनचाही चीजें उपहार स्वरुप देकर जाता है।