*ट्रायल 29 और 30 नवंबर को*
भोपाल (mediasaheb.com), मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं आगामी 16 से 21 दिसंबर को होगी। यह प्रतियोगिता जबलपुर में होगी।
ट्रायल भोपाल में 29-30 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट ,कैरम, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस और कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी कर्मचारी क्षेत्रीय अध्यक्ष भोपाल श्री गिरीश दाड़कर से मो. नं. 8109671554 पर संपर्क कर सकते हैं। टीमों के चयन के लिए ट्रायल 29 और 30 नवंबर को भोपाल में होगा।