नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते सप्ताह 2.4 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा मुनाफे में सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।
बीते हफ्ते TCS के मार्केट कैप में 1,93,666.73 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई और इसका बाजार पूंजी 8,16,068.63 करोड़ पहुंच गया । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL ) का एम-कैप 15,182.29 करोड़ बढ़कर 9,31,412.63 करोड़ रुपये रहा।
HDFC बैंक की बाजार पूंजी 12,917.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,704.93 करोड़ रुपये हो गई । कोटक महिन्द्रा बैंक का एम-कैप 4,355.08 करोड़ की उछाल के साथ 3,10,012.67 करोड़ रुपये रहा । इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 6,430.30 करोड़ बढ़कर 3,22,725.86 करोड़ रुपया रहा और सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का बाजार पूंजी 5,488.63 करोड़ की उछाल के साथ 2,87,372.49 करोड़ रुपये पहुंच गया।
बीते सप्ताह जिन चार दिग्गह कंपनियों की बाजार पूंजी में गिरावट दर्ज की गई, उनमें हिन्दुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) के मार्केट कैप में 6,277.96 करोड़ की गिरावट रही और इसका एम-कैप 4,45,355.96 करोड़ रुपये रहा । इंफोसिस का एम-कैप 1,932.77 घटकर 3,02,349.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी 12,041.92 करोड़ नीचे गिरकर 3,07,990.46 करोड़ रुपये रहा और एचडीएफसी भी 929.60 करोड़ नीचे फिसलकर 3,84,199.95 करोड़ रुपये रहा।
बीते सप्ताह बीएसई की दस शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजी1.आईआईएल-9,31,412.63 करोड़ रुपये2. 8,16,068.63 करोड़ रुपये3.6,99,704.93 करोड़ रुपये4.4,45,355.96 करोड़ रुपये5.3,84,199.95 करोड़ रुपये6.3,22,725.86 करोड़ रुपया 7.3,10,012.67 करोड़ रुपये8.3,07,990.46 करोड़ रुपये9.इंफोसिस-3,02,349.51 करोड़ रुपये 10.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-2,87,372.49 करोड़ रुपयेबीते सप्ताह बीएसई के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में 33.08 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। (हि स )