रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गर्मी का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाने के बाद अचानक ही मौसम सुहाना हो गया। रविवार दोपहर जैसे ही पारा 40 से ऊपर बढ़ा आसमान में काले बादलों ने झमाझम बारिश शुरू कर दी। अन्य जगहों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य की राजधानी समेत अन्य कई जिले सरगुजा, कोरबा में भी बारिश हुई है। इधर, मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक से दो दिनों तक मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला है। जिसे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण से नमी आ रही है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। (हि.स.)।


