पुणे, (mediasaheb.com): एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, विश्वशांति केंद्र (आलंदी), माईर्स एमआइटी, पुणे, भारत और संतश्री ज्ञानेश्वर-संतश्री तुकाराम महाराज स्मृति व्याख्यान श्रृंखला के संयुक्त तत्वावधान में युनेस्को अध्यासन के तहत २४ से ३० नवंबर के दौरान ३०वीं दार्शनिक संतश्री ज्ञानेश्वर तुकाराम स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संतश्री ज्ञानेश्वर सभामंडप, कोथरूड, पुणे में किया गया है. साथ ही यह व्याख्यान श्रृंखला सबके लिए है. ऐसे जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस ने पत्रकार परिषद में दी.
इस समय नागपूर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.एन.पठाण, डॉ. संजय उपाध्ये, माईर्स एमआईटी के कुलसचिव डॉ.रत्नदीप जोशी, व्याख्यानमाला के समन्वयक डॉ. मिलिंद पात्रे तथा संचालक डॉ. महेश थोरवे उपस्थित थे.
इस व्याख्यान श्रृंखला का उद्घाटन सोमवार, २४ नवंबर की शाम ४ बजे होने जा रहा है. जिसमें स्पेस एप्लिकेशन सेंटर इस्त्रो के पूर्व संचालक पद्मश्री डॉ. प्रमोद काले एवं नई दिल्ली स्थित संशोधक डॉ.सी.के. भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष एवं यूनेस्को अध्यासन के प्रमुख विश्वधर्मी प्रो.डॉ विश्वनाथ दा. कराड निभाऐंगे. साथ ही डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल वि. कराड की उपस्थिती रहेगी.
इस व्याख्यान का समापन ३० नवंबर की सुबह ११ बजे विख्यात लेखक विश्वास पाटिल की उपस्थिती में होगा. साथ ही एमकेसीएल के मुख्य मार्गदर्शक डॉ. विवेक सावंत अध्यक्ष के रुप में रहेंगे.
२५ से २९ नवंबर के दौराना शाम ४ बजे होनेवाले व्याख्यान में विश्व स्तरीय किमया आश्रम के स्वामी कृष्णा चैतन्य (आधुनिक जीवन शैली और आध्यात्मिकता), भारतीय विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नातू (चिकित्सा २५, पारंपरिक ज्ञान और शांति में जडें), डीआरडीओ, पुणे के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक काशीनाथ देवधर (रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता विश्व स्तरीय भारत की ओर एक कदम), ओरिजिन वेलनेस के सीईओ केशव वेल्हाल (ओम टू क्वांटम कंप्यूटिंग विश्व शांति के लिए एक मार्ग) और राज्य के उपलोकायुक्त डॉ. संजय भाटिया (सार्वजनिक सेवा में विश्व शांति) अपने विचार रखेंगे.
इस व्याख्यान के अलावा सुबह ८.४५ से दोपहर १२ बजे तक कार्यशाला होगी. इसमें विख्यात लेखक डॉ. संजय उपाध्ये, किंकर विठ्ठल रामानुज और किंकर विश्वर्वेश्रय आनंद, एमआईएमएसआर मेडिकल कॉलेज के सह डीन डॉ. बी.एस. नागोबा, यशदा पुणे के निदेशक रंगनाथ नाइकडे, फिल्म निर्माता और अभिनेता मुकेश खन्ना, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनविर्सिटी एलटीसी के निदेशक सुनील लोढा और दीपाली लोढा, वरिष्ठ इंजीनियर विष्णु भिसे, प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मराठी विभाग प्रभारी डॉ. ताहिर एच.पठान, परमपूज्य स्वामी सवितानंद, प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश हिरेमठ, नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एस.एन.पठान विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
इस सीरीज की खास बात हर लेक्चर के बाद स्पीकर और ऑडियंस के बीच सवाल जवाब का सेशन है. खास तौर पर २५ से २९ नवंबर तक माईर्स एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी कॉम्प्लेक्स में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्पोर्टस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अभय वाघ और योग गुरु अनंत कोंडे की गाइडेंस में सुबह ७ से ८ बजे तक योग क्लास ऑर्गनाइज की जाएगी.
इस लेक्चर सीरीज के लिए साइंटिस्ट, फिलॉसफर के साथ साथ लिटरेचर, सोशल, कल्चरल और एजुकेशन के फील्ड के एक्सपोर्ट को बुलाया गया है. लेक्चर सीरीज का मुख्य मकसद इस लेक्चर सीरीज के जरिए इंसानी और स्पिरिच्युअल वैल्यूज को बढ़ावा देना है.
Saturday, November 22
Breaking News
- 30वीं दार्शनिक संतश्री ज्ञानेश्वर-तुकाराम स्मृति व्याख्यान श्रृंखला 24 से विश्वशांति यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजन
- UP SIR अपडेट: 2003 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं? इन दस्तावेज़ों से तुरंत होगा रजिस्ट्रेशन
- गया में खाद संकट गहराया: बीज उपलब्ध, पर उर्वरक की कालाबाजारी से बेहाल किसान
- ओडिशा में बढ़ा खतरा! बंगाल की खाड़ी में कम दबाव, बन सकता है भयंकर चक्रवात
- भारतीय परम्परा में खेल, सामाजिक प्रबंधन और जीवन पद्धति का अभिन्न अंग : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
- भारत को वर्ष 2047 तक, पुनः विश्वगुरु बनाने में आयुर्वेद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आयुष मंत्री परमार
- वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में अयोध्या की बड़ी छलांग, हर साल 4 लाख करोड़ का होगा कारोबार
- सीएम योगी का कड़ा कदम: यूपी में अवैध घुसपैठियों के लिए बनेंगे डिटेंशन सेंटर
- एसआईआर ने ली एक और जान? बीएलओ मौत पर भड़कीं ममता बनर्जी
- बिहार में सुशासन का कड़ा संदेश: अपराधियों को प्रदेश छोड़ना ही पड़ेगा — सम्राट चौधरी


