सुकमा, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैंप में एक-एक लाख रुपए के 3 इनामी समेत 23 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया। इनमें 8 महिलाएं हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पिछले महीने कोलाईगुड़ा में सुरक्षाबल का नया कैंप खोला गया। गणतंत्र दिवस के दिन ग्रामीण नक्सली संगठन से जुड़े 23 लोगों को आत्मसमर्पण कराने कैंप लेकर पहुंचे थे। 10 हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक और पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही। इस दौरान सीआरपीएफ 50 वीं बटालियन के कमांडेंट एनपी सिंह और टूआईसी पामुला किशोर, एएसपी सचिंद्र चौबे, एसडीओपी गिरिजा शंकर साव रहे। दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष नक्सली माड़वी सिंगे, माड़वी सुमे और वट्टी सिंगे तीनों एक-एक लाख के इनामी हैं।(वार्ता)
Previous Articleनक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर शव को बीच रास्तें में फेंका
Next Article स्टॉक मार्केट पर मैट्स में वेबिनार सम्पन्न