-सीएमएचओ ने थमाया नोटिस, अप्रैल से नौकरी खत्म
दंतेवाड़ा, (mediasaheb.com) बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ फंड से सेवा दे रहे 292 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के सिर पर नौकरी छिनने की तलवार लटक गई है। सीएमएचओ इनको नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार अप्रैल से इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।
जिलाधीश का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यह कर्मचारी जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ हैं। इनका वेतन डीएमएफ फंड से दिया जा रहा है। अब इस फंड से इन्हें वेतन देने पर रोक लगा दी गई है।(हि.स.)।