दंतेवाड़ा, (media
saheb.com) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘घर वापस
आइए अभियान’ से प्रभावित होकर राज्य स्थापना दिवस के दिन पांच ईनामी और दो
वारंटी सहित 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि
सरकार द्वारा चलाई जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के दौरान जिले के नक्सली संगठन
में सक्रिय लोगों ने सम्मान पूर्वक जीवन जीने उद्देश्य से आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि यहाँ के सभी थानों, कैंपों और
पंचायतों में लोन वर्राटु घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत नक्सलियों
की विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ कर अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताते हुए
आज राज्य स्थापना दिवस पर पांच इनामी और दो वारंटी सहित 27 नक्सलियों
ने जिले के बारसुर थाने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleकांग्रेस में वापस जाने को सोच भी नही सकती – डॉ. रेणु जोगी
Next Article 47 वर्ष की हुयी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय

