विश्व के शीर्ष खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेंगे दो लाख रुपये
नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को पहले साइकिल पोलो लीग का शुभारंभ किया। लीग के पहले संस्करण का आयोजन 25 से 29 नवम्बर तक जयपुर के राजस्थान पोलो क्लब में किया जाएगा।
इस लीग में 40 भारतीय और फ्रांस, इंग्लैंड, मलेशिया और आयरलैंड जैसे देशों से 10 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में छह भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। लीग में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का चयन नेशनल और फेडरेशन कप चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। लीग में कुल 13 मैच होंगे। खेल सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के समान प्रारूप में खेले जाएंगे। प्रत्येक 7:30 मिनट के 4 चक्कर होंगे। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी शामिल होंगे। हर गोल के बाद साइड बदले जाएंगे।
लीग में हर मैच के बाद विजेता टीम, शीर्ष स्कोरर, सर्वश्रेष्ठ गोल और मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी को नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके अलावा विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। वहीं, अन्य वर्गों में विजेता टीम को 20 हजार रुपये दिये जाएंगे।
लोक कल्याण मार्ग स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन पर आयोजित लॉन्च इवेंट में बोलते हुए, एयर मार्शल पीपी बापट ने कहा कि यह लीग भारत में साइकिल पोलो के लिए विकास के एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय टीम के सात विश्व साइकिल पोलो चैंपियनशिप में भाग लेने और पदक जीतने के बाद, यह सही समय है, जब इस खेल को इसकी उचित पहचान मिले और मेरा मानना है कि साइकिल पोलो लीग उस दिशा में पहला कदम है।
उल्लेखनीय है कि भारत पांच साइकिल पोलो विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहा है और दो बार भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है। इस लीग में भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी जमावड़ा होगा, जिसमें भारतीय वायु सेना से असारुद्दीन शा (भारतीय साइकिल पोलो टीम के कप्तान), सागर देशमुख और विष्णु एस शामिल हैं, वहीं, प्रादेशिक सेना से अंशद ए, शानोज एआर, अनफार जे और हर्षल बागड़े और सेना से पियूष सिन्हा और संतोष राव लीग में हिस्सा लेंगे। (हि.स.)