मुंबई (media saheb.com) अपने स्टाइल और डांस को लेकर चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अगले साल यानी 2021 के अपने प्लान के बारे में खुलासा किया है कि वह 2021 में किसके साथ डिनर डेट पर जायेंगी। टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाली दिशा टाइगर के साथ नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से नॉल्स के साथ डिनर डेट पर जायेंगी। दरअसल हाल ही में टिंडर इंडिया द्वारा सवाल किया गया था कि 2021 एपिक होगा क्योंकि…? टिंडर इण्डिया के इस सवाल का जवाब देते हुए दिशा पाटनी ने ट्वीट कर लिखा-‘ऐसा इसलिये, क्योंकि मैं बियॉन्से नॉल्स के साथ डेट पर जाने वाली हूं!’
दिशा का यह ट्वीट इस वक्त सुर्खियों में हैं। फैंस उनके इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिशा पाटनी ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी। जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह बागी- 2 , भारत और मलंग जैसी कुछ फिल्मों में शानदार भूमिका निभाती नजर आईं। फिल्मों के अलावा दिशा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं हैं। दिशा जल्द ही प्रभु देवा निर्देशित फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी। (हि.स.) (#thestates.news)

