महासमुंद/रायपुर(media saheb.com) छत्तीसगढ़ पुलिस ने करीब 11 करोड़ रुपयों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस चेकिंग के दौरान टोयोटा वाहन की सीट के निचे छुपकर रकम लाई जा रही थी। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
मंगलवार को खल्लारी थाना क्षेत्र के समीप उत्तर प्रदेश की एक वाहन टोयोटा यूपीएससी एक्यू 9681 को खल्लारी पुलिस ने रोक कर जांच की वाहन के भीतर चार व्यक्ति सवार थे जिसमें तीन पुरुष और 1 महिला शामिल थी। पुलिस ने जांच की डिक्की के नीचे लोहे के सेल में 10 करोड़ 90 लाख की रकम खल्लारी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान यह बात समाने आई है कि पकड़े गए लोग आगरा के सर्राफा व्यापारी अवधेश अग्रवाल के कर्मचारी हैं। उन्हें अवधेश अग्रवाल ने कटक भुवनेश्वर जाकर एक व्यक्ति से रुपए लाने की बात कह कर भेजा था।
Previous Articleविधानसभा अध्यक्ष महंत ने विधायक विकास उपाध्याय की तारीफ की
Next Article अब SMS कर मतदाता जान सकते हैं अपनी जानकारी