ज़िद्द कीजिये फिर एक बार आ गया है ,पैसों का पेड़ चौथी बार MY FM पैसों का पेड़ सीजन 4 के लिए रेजिस्ट्रशन शुरू
रायपुर (mediasaheb.com) | पैसे कहीं पेड़ पर उगते हैं ? ये बात सब ने जीवन में कभी न कभी सुनी ही होगी , कभी बड़ों की डांट में तो कभी टीचर के ज्ञान में। माय एफ एम के पैसों के पेड़ , इस तथ्य को तो नहीं झुठलाता पर पेड़ आपको तीन लाख रूपये जीता सकता है , रेडियो के इतिहास का अनोखा रियलिटी शो इसमें पार्टीकैपट कर आप जीत सकते हैं तीन लाख रूपये |
ज्ञात हो की विगत वर्षों में माय एफ एम पैसों का पेड़ के तीन सीजन आयोजित कर चूका है , ये PKP सीजन 4 है , जिसमे पार्टिसिपेट करने के लिए रेजिस्ट्रशन आवश्यक है , रेजिस्ट्रशन राउंड के बाद ऑडिशंस फिर पर्सनल इंटरव्यू , मेडीक्ल टेस्ट से गुज़रते हुए पार्टिसिपेंट्स पहुंचते हैं कल्पतरु यानी पैसों के पेड़ तक , जिसक इर्द ,दिए गए टास्क परफॉर्म करते हुए वो इनाम राशि जीत सकते है|
रेजिस्ट्रशन हेतु व्हाट्स एप करें PKP4 स्पेस आपका नाम स्पेस उम्र स्पेस लोकेशन और भेज दें 7772943943 पर, साथ ही पार्टिसिपेशन के इक्छुक व्यक्ति “PKP सीजन 4 मेरे लिए क्यों ज़रूरी है ?“, इस विषय पर वीडियो बना कर सोशल मीडिया साइट्स (फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि ) पर माय एफ एम के आर जेस को टैग भी कर सकते हैं |
एक नज़र विगत वर्षों के PKP सफर पर –
1. PKP सीजन वन ने एक माँ के जज़्बा देखा था , विजेता रही डॉली रॉय सिन्हा के लिए तीन लाख रुपये बहुत मायने रखते थे , वो इस धन राशि को अपनी बेटियों का भविष्य संवारने के लिए उपयोग करना चाहती थीं |
2. PKP season 2 – पति पत्नी की जोड़ी में तोहफा हमेशा पति ही क्यों दे ! एक गृहणी , जसविंदर ने भी इसी जज़्बे के साथ अपने पति को तीन लाख रुपये जीत कर गिफ्ट करने की मंशा से पैसों का पेड़ सीजन 2 में हिस्सा लिया और विजेता रही |
3. PKP season 3 – पिछले दो सीजन में महिलाओ ने ही अपना झंडा गाड़ा था , पर तीसरे सीज़न में जीत का ताज सजा दीपक राव ले सर जिन्हे अपना होम लोन चुकाने के लिए तीन लाख रुपयों की ज़रुरत थी , छोटे बड़े हर टास्क को जीतने की ज़िद्द ने ही उन्हें पैसों का पेड़ सीजन तीन का विनर बना दिया |
अब आ गया है PKP season 4 जो कह रहा है कर ज़िद्द फिर एक बार तीन लाख की विजय राशि को है सबसे ज़िद्दी प्रतिभागी का इंतज़ार
इस वर्ष 94.3 माय एफ एम PKP 4 के ऑडिशन भिलाई में भी आयोजित करेगा , अधिक जानकारी हेतु सुनते रहे 94.3 माय एफ एम और जुड़ें माय एफ एम आर जे से उनके सोशल मीडिया पेजेज पर |