दो रे मी के धुन पर थिरके नन्हे कदम
रायपुर ,( media saheb ) होली हार्ट्स एजुकेशनल अकादमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस योजन में सिविल लाइन्स और महोबा बाज़ार ब्रांच के बचूं ने भाग लिया|
कार्यक्रम का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि कुलदीप जुनेजा, विधायक रायपुर उत्तर, शाला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गिरीश दुबे एवं प्रवीण चंद्राकर उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में कहा कि स्कूली जीवन से महत्वपूर्ण कोई जीवन नहीं. उन्होंने अपने उद्बोधन में पलकों को आने वाले वक़्त के बदलाओं के लिए तैयार रहने कहा. उन्होंने छात्र छात्राओं को उनकी उप्लाभ्धियों के लिए बधाई भी दी.
कार्यक्रम का थीम “शुभारम्भ” रखा गया था. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के अलग अलग अंचलों की लोक गीत और संगीत पर आधारित थे.
यह आयोजन अपनी तरह का अनूठा आयोजन था, दो पालियों में दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गए इस आयोजन में १२०० से भी ज्यादा बच्चों ने प्रस्तुति दी. ३ वर्ष से १० वर्ष के बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियां कहीं राष्टवाद तो कहीं, आज़ादी के संघर्ष तो कहीं देश के अलग अलग अंचलों के लोक गीतों पर आधारित थी. होली हार्ट्स के बच्चों द्वारा प्रस्तुत, गढ़वाली, ट्राइबल डांस, रोबोटिक लावणी, मल्हार मराठी, क्रष्ण धुन ने तालियाँ बटोरीं.
कक्षा २ और ३ बच्चों ने नृत्य नाटिका से शिक्षा के महत्व, आज़ादी की कीमत नमक डांस ड्रामा ने पालकों को भावुक कर दिया.
स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कल्पना तिवारी और प्राचार्या सुश्री शालिनी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पेरेंटिंग टिप्स दिए. बल रोग विशेषज्ञ डॉ शिची जोहरी ने फ़ास्ट फ़ूड, हेलदी डाइट, टीकाकरण, पलकों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे गैजेट्स पर ध्यान देने कहा.
मंच सञ्चालन पूजा नायडू, राधिका अत्रे, तन्वी संघवी, कम्रीना अहमद, प्रियांशी उज्वाने, वैशाली, आर्यन सिंह और भावी सेठ द्वारा किया गया.
आयोजन में संस्था के संस्थापक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पालकों से अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने की बात कही. उन्होंने अपने उद्बोधन में माता पिता के सम्मान, कल्चर और व्याहारिक ज्ञान पर जोर दिया. इस आयोजन में श्री सिंह ने होली हार्ट्स स्कूल की नयी शाखा जिसका निर्माण कबीर नगर में हो रहा है