रायपुर (mediasaheb.com) होली से पहले बाज़ार में पर्व की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। जहां रंग- गुलाल की दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। साथ ही मिठाइयों एवं फलों की बिक्री भीअच्छी रही।बाज़ार खरीददारी करने बाजार पहुंचे ग्राहकों ने बताया की यह पर्व सभी समाज के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। जिस वजह से होली पर्व के समाय एक दूसरे के घर जाकर रंग लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी के चलते लोगों को होली के पहले काफी तैयारियां करनी पड़ती है।
शहरों में लोग हफ्तों पहले होली की तैयारी शुरू कर देते थे पर आज- कल सामान्यतः देखने को नहीं मिलता, लोग नगाड़ों को होली से कई रोज़ पहले से बजाना शुरू कर देते थे पर आज नहीं के बराबर हो गया है बाज़ार में नगाड़ों की बिक्री पहले वर्षो से कम रही। शहर में अब ज्यादातर लोग नगाड़ों का उपयोग ना कर डीजे की धुन में ही होली के गीतों का आनंद लेते हैं।

