मुंबई (mediasaheb.com) | हिमेश रेशमिया की आगामी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नाहटा ने ट्वीट किया-‘फ्रेंडजोन के युग में, क्या प्यार जीत जाएगा?’
फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर‘ काफी समय से चर्चा में है। ट्रेलर देखने से फिल्म की कहानी त्रिकोणीय प्रेम कहानी लगती है। फिल्म के ट्रेलर में हिमेश रेशमिया डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में हिमेश रेशमिया के पहले किरदार का नाम हरप्रीत सिंह लांबा यानि हैप्पी है और दूसरे का नाम हर्षवर्धन भट्ट यानि हार्डी है। वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री सोनिया मान के किरदार का नाम हीर हैं। फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के निर्देशक कोरियोग्राफर राका हैं, जिन्होंने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘शुभ मंगल सावधान‘ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ बतौर डायरेक्टर राका की पहली फिल्म है। इस फिल्म को दीपशिखा देशमुख और सबिता मानचंद प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।