नई दिल्ली(mediasaheb.com) 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज (सोमवार) आखिरी दिन है। पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 11 अप्रैल को होगी। इस चरण में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पांच सीटों पर मतदान होगा, जिनमें पश्चिमी भारत में मथुरा, कैराना शामिल हैं। मथुरा से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी आज नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
आज योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से वृंदावन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद योगी 11:00 बजे बनक बिहारी के दर्शन के लिए रवाना होंगे।
वहीँ लोकसभा चुनावों को लेकर आखिरी रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज होगी। यह बैठक कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में होगी। जिसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 12 मार्च को अहमदाबाद में हुई थी। अहमदाबाद में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शामिल किया गया।